Bihar : पुलिस जिला-जिला घूम रही थी, घोटाले का आरोपी PMCH में ही करा रहा था काउंसलिंग; डॉ. अजय गिरफ्तार
पटना: बिहार के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल- पीएमसीएच के चाणक्य हाॅस्टल में बीते दिनों दूसरे तल्ले पर मेडिकल स्टूडेंट अजय सिंह के रूम में आग लग गई थी।
इसके बाद फायर ब्रिगेड के तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था। इसी आग को बुझाने के दौरान जब करीब 10-12 लाख के जले हुए नोट के साथ नीट-पीजी के कई एडमिट कार्ड, आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी का एमबीबीएस का जला हुआ ओएमआर शीट आदि मिले तो बड़े घोटाले की बात सामने आयी।
उसी समय से पुलिस पटना, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा आदि जिलों में उसे तलाश रही थी। लेकिन, हिम्मत देखिए कि वह शख्स गुरुवार को पीएमसीएच में ही काउंसलिंग करवाने के लिए पहुंच गया था। पीएमसीएच के टीओपी प्रभारी ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है।