Bihar : बिहार सरकार भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने के बारे में बातचीत के बाद निर्णय लेगी : नीतीश
पटना 22 मई : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया और कहा कि राज्य सरकार भी आपस में बातचीत करने के बाद इस पर कुछ निर्णय लेगी ।
श्री कुमार ने रविवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) कार्यालय में पार्टी के लोगों के साथ करीब चार घंटे तक समय गुजारने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सवाल के जवाब में केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने का स्वागत किया और कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आई, यह खुशी की बात है। इससे लोगों को राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री से जब सवाल किया गया कि क्या बिहार सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करेगी तब उन्होंने कहा कि इस पर आपस में बातचीत की जाएगी। वैसे पिछली बार केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम की थी तब बिहार सरकार ने भी वैट दरें कम की थी। इस बार भी बातचीत के बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा।
शिवा सूरज
वार्ता