बिहार : नवादा में छापेमारी में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार

Insight Online News

नवादा। नवादा पुलिस ने बुधवार को वारसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चकवाय से एक साथ 05 मोटरसाइकिल चोरी होने के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बरामद एक मोटरसाइकिल के मालिक की पहचान भी कर ली गई है ।

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में नवादा के एसपी ने पकरी बरामा के एसडीपीओ को छापेमारी के आदेश दिये थे । आदेश के बाद गठित टीम ने कांड का सफल उद्भेदन करते हुए 18 मई 2023 को एक चोरी की गई मोटरसाइकिल तथा 03 अपराधियों को गिरफ्तार किया । इसी कांड में अग्रिम अनुसंधान के दौरान 05 अपराधी तथा 04 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। जिसमे एक मोटरसाइकिल की पहचान हो गई है । शेष बचे अपराधी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर जिले में चोरी के अधिकांश मोटरसाइकिलों का पता लगाने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।इन अपराधियों की दूसरे राज्य के अपराधियों से भी सांठगांठ है ।जिसके तहत मोटरसाइकिल चोरी कर दूसरे राज्यों को ही भेजा जाता है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से कई कांडों की गुत्थी सुलझाने में भी सफलता पाई है।

एसपी ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के मामले में कई थानों की पुलिस को छापेमारी के आदेश दे दिए गए हैं। जिसमें बड़ी सफलता मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *