बिहार : गंगा नदी में डूबकर तीन दोस्तों की मौत
पटना/ भागलपुर, 18 मई । बिहार के भागलपुर जिले के औद्योगिक थाना इलाके में भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास घाट में नहाने गये तीन दोस्तों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। तीनों दोस्त घर से मंगलवार की शाम गंगा में नहाने के लिए निकले थे।
मृतक के परिजन ने बताया कि मंगलवार की देर शाम तीनों युवक घर से ये कहकर निकले थे कि वे गंगा में नहाने जा रहे हैं। नहाने के दौरान उनका पैर फैसल गया और वे डूब गए। सूचना पाकर औद्योगिक थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। शव को खोजने की काफी कोशिश की गई लेकिन शवों का कुछ पता नहीं चल पाया। बुधवार की सुबह काफी खोजबीन के बाद एसडीआरएफ की टीम ने तीनों शव को बाहर निकाला।
मृतकों में मोहम्मद सतलू, मोहम्मद कारू, मोहम्मद साने हैं। सभी भागलपुर औद्योगिक थाना इलाके के फतेहपुर व्यापारी टोला के रहने वाले थे।
(हि.स.)