बिहार : अरवल में ट्रक ने पांच को रौंदा, दो छात्राओं की मौत
Insight Online News
पटना। बिहार में अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र के मारईला गांव में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रहे चार बच्चों और एक बुजुर्ग को कुचल दिया। इस दौरान दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो छात्रा और एक बुजुर्ग घायल हो गए।
घटना जिले में मेहंदिया थाना क्षेत्र के मारईला गांव की है, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (एनएच) -139 पर हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग चारों बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। मृतकों की पहचान रूनजय यादव की बेटी शिवानी कुमारी और मोहित यादव की बेटी काजल कुमारी के रूप में हुई है। घायलों का इलाज जारी है। आक्रोशित ग्रामीण फिलहाल सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।