बिहार: खिड़की से ट्रेन में घुस जाएंगे, महाकुंभ तो जाएंगे… स्पाइडरमैन बनी महिलाओं को देखिए
पटना। महाकुंभ मेला 2025 शुरू होते ही प्रयागराज की तरफ जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी थी. धीरे-धीरे रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने लगी. अमृत स्नान या किसी अन्य प्रमुख तिथियों में कुंभस्नान को लेकर ट्रेनों में भीड़ अधिक देखी जाती थी. अचानक पिछले कुछ दिनों से यह भीड़ और बढ़ी है. अब जब महाकुंभ समापन की ओर है तो भीड़ कम होने के बदले अधिक होती जा रही है. बिहार से यूपी जाने वाली सभी ट्रेनें इन दिनों पैक है. यात्री खिड़की के शीशे तोड़कर भी ट्रेन के अंदर घुसने से पीछे नहीं हट रहे.
- बिहार की ट्रेनों में बेहिसाब भीड़
बिहार के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का सैलाब उमड़ रहा है. पटना जंक्शन, भागलपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर या अन्य प्रमुख छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ जिस तरह उमड़ रही है उसपर काबू पाने में रेलवे प्रशासन के भी पसीने छूट रहे हैं.

- इमरजेंसी खिड़की से घुसने की होड़
महाकुंभ स्पेशल और नियमित ट्रेनें भी इन दिनों पूरी तरह पैक है. स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आकर जैसे ही ट्रेन खड़ी होती है. यात्रियों की भीड़ बेकाबू होकर अंदर बोगियों में घुसने के लिए मार करती दिखती है. कोच के गेट पर भीड़ अधिक पाकर कुछ लोग इमरजेंसी खिड़कियों से घुसने की कोशिश में रहते हैं.

- मुख्य गेट पर भीड़ देखकर खिड़की से घुस रहे यात्री
कई स्टेशनों पर यह देखा गया कि जब ट्रेन में घुसने में लोग असमर्थ दिखने लगते हैं तो मुख्य गेट को छोड़कर वो खिड़कियों का सहारा लेते हैं. इन तस्वीरों को देखकर आप हालात समझ सकते हैं.
ये कोई स्पाइडरमैन नहीं बल्कि रेलयात्री हैं. क्या महिला, क्या बच्चे.. सभी मौका लगते ही इमरजेंसी खिड़की से अंदर घुसने की फिराक में लगे रहते हैं. इन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं होती. अगर चूक हो जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन इसकी फिक्र यात्रियों को नहीं रहती.

- खिड़की से लेकर टॉयलेट तक पैक
बता दें कि बिहार की ट्रेनें इन दिनों जिस तरह भरकर पटना व अन्य रेलवे स्टेशनों से खुल रही उसमें खिड़की से लेकर टॉयलेट तक पैक दिख रहे हैं. ट्रेन में प्रवेश करने और कोच से बाहर निकलने वाले कई यात्री जख्मी भी हो रहे हैं. एक महिला की मौत भी प्रयागराज से लौटने के दौरान ट्रेन में दम घुटने से हो चुकी है.