Bihar NewsHindiNews

बिहार : महंगाई और बेरोजगारी के विरुद्ध युवा राजद का समाहरणालय पर धरना

Insight Online News

नवादा। जातीय जनगणना की मांग व नई शिक्षा नीति व बेकाबू महंगाई के विरोध में युवा राजद का एक दिवसीय धरना सोमवार को जिलाध्यक्ष कौशल राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

धरना का संचालन प्रधान महासचिव चंदन चौधरी ने किया। जिला मुख्यालय पर आयोजित धरना को राजद जिला अध्यक्ष उदय यादव, राजद के प्रांतीय सचिव श्रवण कुशवाहा ,राज्य परिषद के सदस्य गौतम कपूर चंद्रवंशी ,दीपक कुमार, सीताराम चौधरी ,नगर अध्यक्ष राजू यादव ,आजाद अंसारी युवा प्रखण्ड अध्यक्ष कौआकोल ने संबोधित करते हुए महंगाई के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन की जरूरत बताया।

प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा ने कहा कि बढ़ती महंगाई तथा बेरोजगारी ने आम नागरिकों को जीना हराम कर दिया है ।इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन की जरूरत है। नेताओं ने कहा कि बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जिसके विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ।जरूरत पड़ी तो दिल्ली के जंतर- मंतर पर भी अनवरत धरना कार्यक्रम चलाया जाएगा ।

जिला युवा राजद के अध्यक्ष कौशल राय ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था चरमरा कर रह गई है ।कॉलेज में पढ़ाई नहीं होती है ।इस कारण गरीब गुरबा लड़के अब शिक्षा से पूर्णता वंचित हो रहे हैं। नई शिक्षा नीति से भी काफी परेशानियां बढ़ी है ।उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति गरीबों तथा समाज के वंचितों को ध्यान में रखकर बनाया जाना चाहिए। ताकि संविधान के अनुसार इसका लाभ समाज के वंचित वर्गों को मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *