बीजापुर : नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी
बीजापुर। जिले के थाना बासागुड़ा क्षेत्र अंतर्गत उसूर ब्लाक के ग्राम पुतकेल में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने एक युवक दिनेश पुजारी उम्र 35 वर्ष निवासी पुतकेल की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है। शव के पास पामेड़ एरिया कमेटी का पर्चा भी मिला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात नक्सली ग्रामीण युवक दिनेश पुजारी के घर पुतकेल से बाहर निकालकर जंगल की तरफ ले जाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को गांव के नजदीक लाकर फेंक दिया था। रात में ही गांव वालों ने और परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। बताया जा रहा है कि आज बुधवार सुबह जवान मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।
उल्लेखनीय है कि, बीजापुर जिले के उसूर ब्लाक में नक्सलियों द्वारा एक सप्ताह में दूसरी घटना को अंजाम दिया है। इसके पहले 19 अक्टूबर को उसूर में ब्लाक कांग्रेस के नेता तिरूपति भंडारी की राशन दुकान में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी, तिरूपति भंडारी पीडीएस राशन दुकान संचालक रहा। दूसरी घटना में बीती रात में ग्राम पुतकेल के ग्रामीण युवक दिनेश पुजारी की नक्सलियों ने हत्या कर दी । सुरक्षाबलों द्वारा लगातार कार्रवाई के साथ बड़े नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण करने से नक्सल संगठन कमजोर पड़ता जा रहा है। नक्सली चाहते हैं कि किसी क्षेत्र में उनकी उपस्थिति की जानकारी पुलिस या सुरक्षबलों को ना मिले। इसी वजह से इलाके में दहशत फैलाने के लिए वे हत्या की वारदात को अंजाम देकर अपने वजूद काे बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, शव के पास से एक पर्चा भी मिला है, जिसमें पामेड़ एरिया कमेटी के नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में हत्या करने का जिक्र किया है, मामले की जांच की जा रही है।