गोयल और त्रिपोदी के बीच हुई द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा
नयी दिल्ली, 17 फरवरी : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को भारत यात्रा पर आईं इटली की मंत्री मारिया त्रिपोदी के साथ यहां द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।
सुश्री त्रिपोली इटली के विदेश मामलों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग विभाग में कनिष्ठ मंत्री हैं। वाणिज्य मंत्री के कार्यालय में हुई इस मुलाकात में नयी दिल्ली में इटली के राजदूत एंटोनियो बार्टोली भी उपस्थित थे।
श्री गोयल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि इस बैठक में भारत और इटली के द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को बढ़ाने और कृषि, रक्षा, अंतरिक्ष, बुनियादी ढांचे और परिवहन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की गई।