HindiInternationalNews

भारत को हथियारों की बिक्री में तेजी लाने संबंधी विधेयक अमेरिकी संसद में पेश

Insight Online News

वाशिंगटन। अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के दोनों सदनों में गुरुवार को भारत को हथियारों की बिक्री में तेजी लाने संबंधी विधेयक पेश किया गया। सांसदों के एक समूह ने कहा कि अन्य देशों के साथ सामरिक साझेदारी मजबूत करने से उनके साझा सुरक्षा हितों की रक्षा होगी।

यह विधेयक ऐसे समय में पेश किया गया, जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की अपनी पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा पर हैं। प्रतिनिधि सभा और सीनेट में प्रस्तुत इस विधेयक में शस्त्र निर्यात नियंत्रण अधिनियम के तहत अन्य देशों को सैन्य साजोसामान की बिक्री और निर्यात संबंधी समीक्षा एवं बिक्री प्रक्रिया में तेजी लाकर भारत को अमेरिका के अन्य साझेदार तथा सहयोगी देशों के बराबर लाने का प्रावधान है।

प्रतिनिधि सभा में इस विधेयक को सदस्य माइक वाल्ट्ज, रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति, एंडी बार और मार्क वीसे और सीनेट में इसे सदस्य मार्क वार्नर और जॉन कोर्निन ने पेश किया। वॉल्ट्ज का कहना है कि अमेरिका और भारत हमारे साझा राष्ट्रीय सुरक्षा हितों और लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़े हुए हैं। इसलिए यह विधेयक बेहद महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *