बीजेपी और वाम दल सांप्रदायिक राजनीति कर रहे हैं : ममता बनर्जी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को ईद के अवसर पर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और वाम मोर्चा (सीपीआईएम) दोनों राज्य में सांप्रदायिक तनाव भड़काने के लिए समान रूप से जिम्मेदार हैं। उन्होंने इन दोनों दलों को एक साथ संबोधित करते हुए ‘राम-बाम’ करार दिया।
रेड रोड पर ईद समारोह के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, “राम-बाम आजकल यह सवाल उठाते हैं कि मैं हिंदू हूं या नहीं। मेरा जवाब है कि मैं हिंदू, मुस्लिम, सिख सब कुछ हूं और अंत में एक भारतीय हूं। विपक्षी दल क्या कर रहे हैं? वे केवल लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं। मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है।” इस कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने राम नवमी के अवसर पर राज्य में सांप्रदायिक तनाव भड़काने की साजिश की आशंका व्यक्त करते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने बिना बीजेपी का नाम लिए कहा कि कुछ स्वार्थी तत्व दंगे की स्थिति पैदा करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, “कृपया किसी भी उकसावे में न आएं। हमेशा याद रखें कि आपकी दीदी आपके साथ हैं, अभिषेक आपके साथ हैं, पूरी राज्य सरकार आपके साथ है। अब कोई भी आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकता।”
उन्होंने आगे कहा कि कुछ राजनीतिक दल लोगों को बांटने की राजनीति कर रहे हैं, और ऐसे दलों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। “उन्हें सही समय पर करारा जवाब दें। वे यह तय करने की कोशिश कर रहे हैं कि लोग क्या खाएंगे और क्या पहनेंगे। मैं बंगाल में किसी भी तरह के दंगों की स्थिति नहीं चाहती। आम लोग कभी दंगे नहीं भड़काते, बल्कि कुछ राजनीतिक पार्टियां ऐसा करती हैं।”
ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि वह रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद के दिखाए मार्ग पर चलती हैं, लेकिन विपक्ष के एक दल द्वारा प्रचारित धार्मिक विचारधारा को नहीं मानतीं। उन्होंने कहा, “उनका रास्ता हिंदुत्व विरोधी है और मैं इसे स्वीकार नहीं करती।”