HindiJharkhand NewsNewsPolitics

भाजपा ने शिबू साेरेन और हेमंत सोरेन के खिलाफ एफआइआर के लिए अरगोड़ा थाने में दिया आवेदन

रांची, 04 सितंबर । भाजपा ने झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा सोशल मीडिया प्रभारी और आईटी सेल के प्रभारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बुधवार काे अरगोड़ा थाने में आवेदन दिया है। इसे लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल अरगोड़ा थाना पहुंचा और प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। इस बाबत, सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि 23 अगस्त को भाजपा युवा मोर्चा की रैली मोराबादी मैदान में थी और उसी दिन दो बजकर पैंतीस मिनट पर झामुमो के अधिकारिक ट्विट्टर (एक्स) से एक पुलिस कर्मी के पीठ पर जूता का निशान का फोटो पोस्ट किया और लिख दिया की भाजपा के लोगों ने उक्त पुलिस को पीटा है। जब उस पोस्ट पर हल्ला मचा कि यह झारखंड पुलिस का नहीं है और घटना भी झारखंड में नहीं घटी है तब झामुमो ने उस पोस्ट को हटा दिया। तब तक हजारों लोगो ने उसको देखा और वायरल किया और इससे भाजपा और झारखंड के मान सम्मान को ठेस पहुंची। जब फोटो की पड़ताल की गयी तो पता चला की यह फोटो महाराष्ट्र का है जब मराठा आंदोलन के दौरान नांदेड एक्स्प्रेस वे पर आंदोलनकारियों और पुलिस में भिडंत हुई थी।

यह फोटो झामुमो की ओर से जान-बूझकर पुलिस को उकसाने के लिए पोस्ट किया गया और हुआ भी वही। कुछ पुलिसवालों ने उस फोटो के कारण और कुछ सरकार के आदेश पर भाजपा कार्यकर्ता को खूब पिटा। उस समय दर्जनों भाजपा के कार्यकर्ता अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती हुए थे। किसी राजनीतिक पार्टी की अधिकारिक वेब साइट सीधे सीधे प्रदेश अध्यक्ष और कार्य कारी अध्यक्ष के कमान में रहती है और अध्यक्ष और कार्य कारी अध्यक्ष के आदेश पर सोशल मीडिया प्रभारी और आई टी सेल प्रभारी पोस्ट को अपलोड करते हैं। इससे आहत होकर एस सी मोर्चा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी संतोष कुमार राम ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल मे संतोष राम और सुबोध कांत शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *