HindiNationalNewsPolitics

मुस्लिम आरक्षण को लेकर भाजपा हमलावर, कांग्रेस पर लगाया तुष्टीकरण का आरोप

नई दिल्ली। कर्नाटक में मुसलमानों को सरकारी ठेके में चार प्रतिशत आरक्षण देने के प्रस्ताव के मामले पर राजनीति गरमाती जा रही है। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमले तेज करते हुए पार्टी पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया है।

सोमवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि हम संविधान को बदलना चाहते हैं। पिछले चुनाव में कांग्रेस द्वारा एक पूरी तरह से झूठा और भ्रामक अभियान चलाया गया था कि अगर भाजपा को बहुमत या 400 सीटें मिलती हैं, तो वे संविधान को बदल देंगे। हमने बार-बार कहा कि हम ऐसा कुछ नहीं करेंगे और हमने ऐसा नहीं किया। हमने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के लिए केवल एक बार संविधान में बदलाव किया, जिसकी सभी ने सराहना की। आज देश में बड़ा सवाल यह उभर रहा है कि वोट बैंक की राजनीति, तुष्टीकरण की राजनीति और मुस्लिम वोटों की खातिर देश किस ओर जाएगा?”

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक की खातिर शाहबानो पर आए फैसले को भी पलट दिया था। भाजपा ने तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त किया लेकिन कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने तीन तलाक को समाप्त करने का विरोध किया। सिर्फ वोट बैंक के लिए कांग्रेस मुस्लिम तुष्टीकरण करने में लगी हुई है। भाजपा का सवाल है कि आखिर इस तरह देश कहां जाएगा?

उन्होंने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बयान को पढ़ते हुए कहा कि उन्होंने एक कार्यक्रम में बयान दिया कि कोई अच्छा दिन आएगा, बहुत सी चीजें होंगी, संविधान बदलेगा, और ऐसे फैसले होंगे, जो संविधान को भी बदल देंगे…,’ इसका क्या मतलब है? अगर जरूरत पड़ी तो संविधान बदला जाएगा, ऐसा उनका दावा है। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में धर्म आधारित आरक्षण की अनुमति नहीं है। यह मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति नहीं कही जाएगी?… क्या राहुल गांधी कुंभ गए थे? उन्हें शर्म क्यों आ रही है? राहुल गांधी कभी-कभी मंदिरों में दिखते थे लेकिन अब ऐसा बंद हो गया है। यह वोटों के लिए है। वे बार-बार हार रहे हैं लेकिन मुस्लिम तुष्टीकरण बंद नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *