HindiJharkhand NewsNewsPolitics

भाजपा ने राज्यपाल से की कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह की शिकायत

रांची, 17 मई । भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से बोकारो विधायक श्वेता सिंह की शिकायत की है। राज्यपाल से शनिवार को राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विधायक सीपी सिंह, पूर्व विधायक बिरंची नारायण एवं झारखण्ड प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने राज भवन में भेंट कर बोकरो विधायक के विरुद्ध गंभीर आरोपों की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। भाजपा शिष्टमंडल में शामिल नेताओं ने राज्यपाल को अपनी शिकायतों से संबंधित एक पत्र भी सौंपा।

बोकारो विधायक पर लगाये गये आरोपों में गैर कानूनी कार्य करने, विधानसभा के नामांकन पत्र भरने के समय सूचना छिपाने, बीएसएल (एचएससीए पीओओएल) के जरिये श्वेता सिंह को आवंटित क्वाटर का नो डयूज सर्टिफिकेट संलग्न नहीं कर के गलत जानकारी शपथ पत्र के साथ देने, चार वोटर आईडी कार्ड रखने तथा दो पैन कार्ड रखने संबंधित अपराध शामिल हैं।

भापजा शिष्टमंडल ने राज्यपाल से उक्त प्रकरणों की शीघ्र निष्पक्ष जांच कर करवाई कराने तथा भारत निर्वाचन आयोग और आयकर विभाग की ओर से निर्धारित नियमों, दिशानिर्देशों एवं संबंधित विधिक प्रावधानों के अंतर्गत आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए पहल करने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *