भाजपा-कांग्रेस ने धोखा दिया हिमाचल को : आप
Insight Online News
हमीरपुर 13 अगस्त : हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पिछले 50 वर्षों से स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर आम आदमी को ठगा है।
आप नेता एवं आप के हमीरपुर जिले के मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में क्षेत्रीय अस्पतालों से लेकर जिला अस्पतालों तक हर व्यक्ति सुविधाओं को लेकर परेशान है।
श्री शर्मा ने कहा,“न तो अस्पताल में स्टाफ उपलब्ध है और न ही डॉक्टर उपलब्ध हैं। न ही वहां सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां तक कि अल्ट्रासाउंड मशीनें भी ठप पड़ी हैं। अनुमंडल स्तर के अस्पताल महज रेफरल अस्पताल बनकर रह गए हैं।”
आप नेता ने कहा कि हिमाचल के सरकारी अस्पतालों में मरने वालों की संख्या पूरे देश में सबसे ज्यादा है।
संजय अशोक, वार्ता