NewsHindiJharkhand NewsPolitics

भाजपा नहीं चाहती है कि झारखंड में आदिवासी-मूलवासी सरकार चलाए : हेमन्त 

बोकारो,14 नवंबर । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा नहीं चाहती है कि झारखंड में आदिवासी-मूलवासी सरकार चलाए। भाजपा के लोग आदिवासी मूलवासी के लोगों को मजबूत होते नहीं देखना चाहते हैं। पूरे देश की ताकत लगाकर यहां की सत्ता को कब्जा करना चाहते हैं।

वह उक्त बातें चास प्रखंड के विनोद बिहारी स्टेडियम सोनाबाद में बोकारो विधानसभा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी श्वेता सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग से फिर से एक बार झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हमारी सरकार कोरोना काल में लाचार एवं बेबस लोगों के लिए सहारा बनने का काम किया है। वही एनडीए के लोगों ने उन्हें बेसहारा छोड़ दिया था।

उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार ने मंईंया सम्मान योजना,आबुआ आवास, बिजली बिल माफ सहित कई कल्याणकारी योजना लाकर गरीबों का राहत दिया है। बीस सालों में भाजपा सरकार कोई भी ऐसी योजना दिखा दे जो गरीब,आदिवासी दलित का कल्याण हुआ है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट, रेलवे, डीवीसी भी बेचने का काम अपने व्यापारी मित्रों के हाथों में भाजपा ने किया है। इन घुसपैठियों एवं राजनीतिक व्यापारियों से झारखंड को बचाना है।

उन्होंने बोकारो इंडिया गठबंधन की संयुक्त उम्मीदवार श्वेता सिंह तथा चंदनकियारी से उमाकांत रजक को भारी मतों से विजयी बनाने के मौजूद जनसभा से अपील की। उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार से ही झारखंड का विकास संभव है। बोकारो के विधायक ने अपना विकास किया है। अगर उनकी नियत अच्छी होती तो अपना अस्पताल बनाने की वजह यहां सरकारी अस्पताल बनाने का काम करते।

इंडिया गठबंधन बोकारो प्रत्याशी श्वेता सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे गठबंधन की सरकार द्वारा बोकारो में 500 बेड का अस्पताल खोला जा रहा है। पिछले 10 सालों में बोकारो के जनता को विधायक ने ठगने का काम किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *