HindiNationalNewsPolitics

सदन में गाली व सड़क पर नोट बांटने वालों को भाजपा ने दिया टिकट : आप

नयी दिल्ली, 04 जनवरी : आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सदन में गाली देने वाले और सड़क पर नोट बांटने वालों को टिकट दिया है।

आप के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि भाजपा की पहली सूची में संसद में गाली देने से लेकर चुनाव क्षेत्र में रुपए बांटने तक वाले लोगों को शामिल किया गया है। यह बताता है कि भाजपा की लोकतांत्रिक व्यवस्था में कितनी आस्था है। जो व्यक्ति संसद में गाली देता है, इन्होंने उसे प्रत्याशी बनाया। जो व्यक्ति खुलेआम 1100-1100 रुपए वोट लेने के लिए रिश्वत बांटता है, उसे भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। इस सूची में ऐसे तमाम विभूतियां हैं, जिसका जवाब दिल्ली की जनता देगी।

श्री सिंह ने कहा कि बड़ी अजीब बात है कि देश के प्रधानमंत्री है, जिन्होंने सीना ठोककर कहा था कि इतना काला धन लाएंगे कि हर किसी के खाते में 15 लाख रुपए देंगे। एक भी कांग्रेसी इनके ऊपर सवाल नहीं उठा रहा है। देश के प्रधानमंत्री ने कहा था कि हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे। 11 साल हो गए, 22 करोड़ नौकरी कहां हैं? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 2022 तक सभी को पक्का मकान मिल जाएगा। कोई उनके ऊपर सवाल नहीं उठाता है कि पक्के मकान का वादा कहां गया?

उधर, आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि चुनाव होगा तो भाजपा से भी कोई ना कोई लड़ेगा ही, कांग्रेस से भी कोई ना कोई लड़ेगा, यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। लेकिन जिस तरह से दिल्ली की पूरी की पूरी जनता श्री अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी दिख रही है, उसके बाद चुनाव एक औपचारिकता भर है। दिल्ली की जनता जानती है कि कौन काम करता है।

वहीं, मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से दस साल सांसद रहे। लेकिन उनकी अपनी पार्टी ने इस लायक नहीं समझा कि उनके 10 साल से काम के आधार पर उनको फिर से सांसद का टिकट दे दे। अगर उनकी पार्टी ही उनके काम पर भरोसा नहीं करती है, तो कालकाजी के लोग उनके काम पर कैसे भरोसा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *