HindiNationalNewsPolitics

चन्नी के बयान पर भड़की भाजपा, संबित पात्रा बोले- ‘कांग्रेस वर्किंग कमेटी अब पीडब्ल्यूसी’

नई दिल्ली । भाजपा सांसद संबित पात्रा ने शनिवार को कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि जिस सर्जिकल स्ट्राइक ने पूरे पाकिस्तान में खलबली मचा दी थी, जिस सर्जिकल स्ट्राइक को पाकिस्तानी के सभी सैन्य अधिकारियों ने स्वीकार किया था, अब उसके सबूत मांगकर चरणजीत सिंह ने यह साबित कर दिया है कि ‘कांग्रेस वर्किंग कमेटी’ (सीडब्ल्यूसी) अब पीडब्ल्यूसी यानी ‘पाकिस्तान वर्किंग कमेटी’ में तब्दील हो चुकी है। यह सिर्फ बाहर से सीडब्ल्यूसी दिखती है, जबकि अंदर से यह पूरी तरह पीडब्ल्यूसी है।

संबित पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान ने खुद स्वीकार किया था कि यह स्ट्राइक भारत की तरफ से की गई है। यही नहीं, अब पहलगाम हमले के बाद से भी पाकिस्तान के लोग इसी खौफ में हैं कि कहीं फिर से हमारे ऊपर भारत की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक न हो जाए।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नेता हमेशा से ही देश की सेना का मनोबल तोड़ते आए हैं। चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगना इस बात को दर्शाता है कि इन लोगों को सेना पर विश्वास नहीं है। ये लोग पाकिस्तान के लिए काम करते हैं। कांग्रेस के लोग अब पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस की बैठक खत्म होने के बाद उस पार्टी के नेता प्रेस वार्ता करेंगे और इसके बाद पाकिस्तान के समर्थन में बयान देंगे, यह एक तरह से कांग्रेस की रवायत बन चुकी है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी तरफ से कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ती है, जिससे पाकिस्तान को ऑक्सीजन की पूर्ति कराई जाए। यह कोई संयोग नहीं है, बल्कि एक प्रयोग के तहत हो रहा है। जब से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला हुआ है, तब से पाकिस्तान को लेकर कांग्रेस की तरफ से पाकिस्तान के समर्थन में बयान आ रहे हैं। इस तरह के बयानों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने शुक्रवार को सरकार से 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर टिप्पणी की थी।

चरणजीत सिंह चन्नी ने यहां कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान कहा था, “हमारे देश में कोई बम गिरे तो पता नहीं चलेगा? कहते हैं कि हमने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया, कुछ नहीं हुआ। कहीं नहीं दिखा सर्जिकल स्ट्राइक, किसी को नहीं पता चला।” एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था, “मैं तो सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत हमेशा मांगता रहा हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *