मुख्यमंत्री योगी के समक्ष भाजपा पदाधिकारियों ने उठाई मेडिकल कॉलेज व यूनिवर्सिटी की मांग
मुुरादाबाद, 03 सितम्बर । मंडलीय दौरे को लेकर शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम भाजपा जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। सभी ने मुख्यमंत्री के समक्ष मेडिकल कॉलेज व सरकारी यूनिवर्सिटी की मांग उठाई।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के साथ मूंढापांडे स्थित हवाई अड्डे पर राजकीय वायुयान से पहुंचे। इसके बाद वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा मुरादाबाद के दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस आए जहां सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में भाजपा जनप्रतिनिधियों ने मुरादाबाद में मेडिकल कॉलेज, सरकारी विश्वविद्यालय और जाम की समस्याएं उठाई। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि मुरादाबाद में मेडिकल कॉलेज का सपना जल्दी पूरा होगा। इसके साथ ही मुरादाबाद में सरकारी विश्वविद्यालय बने इसके लिए भी योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में फ्लाईओवर व रिंग रोड बनाकर महानगर को जाम से मुक्त किया जाएगा। बैठक में भाजपा पदाधिकारियों ने मुरादाबाद के विकास में नगर निगम द्वारा की जा रही लापरवाही की शिकायत भी मुख्यमंत्री के सामने रखी गई।
बैठक में प्रदेश सरकार में मंत्री व मुरादाबाद मंडल के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह, शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, मुरादाबाद नगर विधायक रितेश गुप्ता, पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक राजेश चुन्नू, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. केके मिश्रा आदि उपस्थित रहें।
(हि.स.)