दिल्ली का चुनाव जीतने के लिए भाजपा फैला रही नफरत का जहर: कांग्रेस
नयी दिल्ली, 26 जनवरी : कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सांप्रदायिकता का जहर फैलाने की कोशिश कर रही है और नफरत का विष फैलाकर चुनावी जीत हासिल करने की जुगत में लगी है।
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जब देश गणतंत्र दिवस मना रहा है तो भाजपा चुनावी जीत के लिए देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है। भाजपा दिल्ली चुनाव में नफ़रत फ़ैलाने पर उतारू है और समुदायों को बांटकर वोट पाने की राजनीति कर रही है इसलिए चुनाव आयोग को फ़िल्म का संज्ञान लेना चाहिए।
श्री सिंघवी ने कहा,“भाजपा के इस कृत्य की हम कड़ी निंदा करते हैं। आप सांप्रदायिक रूप से प्रेरित फिल्म पर निर्भर हैं, जिसका उद्देश्य मतदाताओं को भड़काना और उन्हें विभाजित कर गुमराह करना है। आप चुनाव के लिए फिल्म निर्देशक या निर्माता बने हैं यह काम भाजपा जैसी तथाकथित ‘राष्ट्रीय पार्टी’ को शोभा नहीं देता है।”
कांग्रेस नेता ने कहा,“मैं कुछ दिनों पहले कांग्रेस की तरफ से चुनाव आयोग के एक संशोधन के मामले में उच्चतम न्यायालय गया था। इस संशोधन से चुनाव के ‘कंडक्ट ऑफ इलेक्शन रूल्स 1961’ को संशोधित किया गया। इस नियम के तहत कोई भी व्यक्ति
सूचना और तथ्य मांग सकते थे लेकिन इस संशोधन के उस पर प्रतिबंध लग गया है। इस पर उच्चतम न्यायलय ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है और हमें उम्मीद है कि निकट भविष्य में न्यायालय के जरिये जनता के इस अधिकार की रक्षा की जा सकेगी। मोदी सरकार चुनावी निष्पक्षता और पारदर्शिता को कूड़ेदान में फेंक रही है।”