भाजपा ने निकाला जुलूस, डीवीसी प्लांट के मुख्य गेट पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू
कोडरमा, 16 जनवरी । जिले के जयनगर प्रखंड में 17 सूत्री मांगों को लेकर प्रभावित संघर्ष समिति ने भाजपा के बैनर तले प्लांट के मुख्य गेट पर अनिश्चित कालीन धरना गुरुवार से शुरू हो गया। धरना में डीवीसी केटीपीएस के विस्थापित एवं प्रभावित दर्जनों गांव के अलावा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
धरना के पूर्व विस्थापित एवं प्रभावित लोगों ने खेडोबार से एक रैली निकाली गई। रैली के दौरान डीवीसी के मनमानी नहीं चलेगा, डीवीसी होश में आओ, विस्थापितों के साथ किया गया वादा पूरा करो आदि नारेबाजी करते हुए प्लांट के मुख्य गेट पर पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया।
धरना को विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि डीवीसी पिछले कई वर्षों से विस्थापितों को छलने का काम किया जा रहा है। डीवीसी के करने और कथनी में कोई फर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने जमीन दिया है तो अधिकार भी लेना जानते हैं। यदि डीवीसी यहां विस्थापित गांव को पूर्ण रूप से किया गया वादे को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा। 1600 मेगा वाट बिजली रोडा आने लगा तो डीवीसी ने बाहरी दलालों को फिट करने लगा है।
डीवीसी हमेशा विस्थापित प्रभावित परिवारों को डरा धमका कर काम लेना चाहती है परंतु अब चलने दे नहीं दिया जाएग। बांझेडीह पावर प्लांट लगने के बाद प्रभावित गांव गांधीनगर के लोग प्रदूषण से बीमार पड़ रहे हैं, इस गांव के लोग हमेशा प्रदूषित भोजन खाने को विवश है। डीवीसी फोर लाइन से पिपराडीह तक रेलवे लाइन बिछाना चाहते है परंतु अब नहीं चलने दिया जाएगा।
विस्थापित नेता महेश यादव ने कहा कि इस लड़ाई को लड़ने के लिए विस्थापितों को एकजुट होना होगा। डीवीसी के जरिये स्कूल और हॉस्पिटल बना दिया है परंतु यहां के विस्थापितों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है।
कार्यक्रम को विस्थापित नेता सुखदेव यादव, रामदेव मोदी, यमुना यादव, सुधीर सिंह, राजेंद्र सिंह, धनेश्वर ठाकुर, मोहन यादव, बाला लखन्द्र पासवान, संजय साव आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि मनोज साव, पोखराज राणा ने संयुक्त रूप से किया।