HindiJharkhand NewsNewsPolitics

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने निकाला तिरंगा यात्रा

पश्चिम सिंहभूम, 7 मई । भारतीय सेना की ओर से पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने कके लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा पोस्ट ऑफिस चौक से शुरू होकर शहीद पार्क चौक तक निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं, युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

देशभक्ति के नारों भारत माता की जय और वंदे मातरम से पूरा वातावरण गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और देश की सुरक्षा नीति की सराहना की।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि सेना ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों को करारा जवाब मिलेगा। पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुवर गागराई ने इसे सैनिकों के सम्मान का प्रतीक बताया।

भाजपा नेत्री गीता बालमुचू ने महिला सैन्यबल की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है।

इस तिरंगा यात्रा में जे. बी. तुबिद, संजय पांडे, सतीश पुरी, पवन शर्मा, चंद्रमोहन तियू सहित अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। भाजपा ने संकल्प लिया कि वह राष्ट्र की एकता, अखंडता और सेना के सम्मान के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *