झारखंड की 14 लोक सभा सीटों पर जीतेगी भाजपा : लक्ष्मीकांत वाजपेयी
गुमला,6 मई (हि.स.) । राज्यसभा में सचेतक लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड में प्रभारी का कमान संभालते ही 2024 का लक्ष्य साधने में जुट गयें हैं। वाजपेयी मंगलवार को श्री हनुमान जन्मभूमि आंजन धाम पहुंचे और पूजा अर्चना करने के बाद सीधे गुमला परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने नौ साल में मोदी सरकार की उपलब्धियों खास कर झारखंड के संदर्भ में हुए कई उल्लेखनीय कार्यों पर विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मा.नरेंद्र मोदी गरीब परिवार से आते हैं। वे गरीबों की पीड़ा को समझने वाले एक संवेदनशील पीएम हैं। इसलिए वे गरीबों के उत्थान को दृष्टिगत रखते हुए काम करते हैं। जाति,धर्म और वर्ग से उपर उठ कर सबका साथ, सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र के तहत मोदी सरकार ने काम किया है। झारखंड में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। हमारे कार्यकर्ता राज्य के हरेक घरों के चौखट और चुल्हे तक पहुंचेगें।
वाजपेयी ने कहा कि पीएम मोदी ने झारखंड को कई सौगाते दी है। इसके तहत जहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत झारखंड में 1754 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की परियोजनाको स्वीकृति दी गई। वहीं झारखंड के नये विधान सभा भवन का उद्घाटन, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना,खुदरा व्यापारी दुकानदार एवं स्वरोजगार पेंशन योजना, जनजातीय बहुल इलाकों में 462 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, साहिबगंज में मल्टी मॉडल टर्मिनल,झारखंड का नया सचिवालय भवन का शिलान्यास हुआ। इसके अलावा पीएम मोदी ने झारखंड की धरती से आयुष्मान भारत योजना की शुरूवात की। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इस योजना के तहत हर परिवार को पांच लाख रूपये का मुफ्त वार्षिक स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है।
श्री वाजपेयी ने जनजातीय समाज को सम्मान दिलाने के लिए भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस मनाने की घोषणा, अंडमान में परमवीर अलबर्ट एक्का के नाम पर एक द्वीप का नामकरण, देवघर मं एम्स व एयरपोर्ट की स्थापना,हाई कोर्ट भवन का निर्माण,खूंटी के कोर्ट को सोलर उर्जायुक्त करना आदि कई महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। वाजपेयी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार इस सरकार की पहचान बन गई है। शराब, बालू लोहा व कोयला लूट से लोग मालामाल हो रहें हैं। पत्नी और भाई के नाम पर खनन पट्टा , दलालों के घर से सरकारी फाईल व हथियारों की बरामदगी, कोरोना काल में बांग्लादेसियों को सुरक्षित भेजवाना, विधान सभा भवन में नमाज कक्ष बनाने आदि कई तथ्य सामने आये हैं जिससे राज्य सरकार की नीति और नीयत पर सवालिया निशान लगाता है।
हिन्दुस्थान समाचार