HindiNationalNewsPolitics

भाजपा का संकल्प पत्र महज ‘जुमला पत्र’ हैः कांग्रेस

नयी दिल्ली, 17 जनवरी : कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से जारी किये गये संकल्प पत्र को ‘जुमला पत्र’ करार दिया है और कहा कि वह (भाजपा) कांग्रेस की गारंटियों की कॉपी कर रही है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा,“भाजपा के घोषणा पत्र के बाहर आने पर साफ हो गया है कि उसने (भाजपा) ने कांग्रेस की गारंटियों की कॉपी की है। यह पहली बार नहीं है, जब भाजपा ने कांग्रेस की घोषणाओं की कॉपी है। केन्द्र सरकार ने हमारे न्याय पत्र से कॉपी करने की कोशिश की है। मैं कहना चाहता हूं कि कॉपी करना तो आसान है, लेकिन लागू करने की अकल और समझ कहां से आएगी भाजपा को?”

उन्होंने कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र में वादा किया था कि वह महिलाओं के लिए सम्मान राशि को 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये, मध्य प्रदेश में 1250 से बढ़ाकर 3000 रुपये करेगी। वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव में 2100 रुपये देने के वादा किया था, लेकिन 03 महीने बीत गए अभी तक नहीं दिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में वादा किया था कि होली और दीवाली के दौरान मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा, लेकिन लोगों को अभी तक मुफ्त गैस सिलेंडर नहीं मिला, जबकि कई होली और दिवाली आईं और चली गईं।

कांग्रेस नेता ने कहा,“भाजपा पर जनता कैसे विश्वास करेगी, क्योंकि उनकी 22 राज्यों में सरकारें है, क्या कहीं 500 में गैस सिलेंडर दे रही है?” उन्होंने कहा,“प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स बढ़ाकर 40 लाख करोड़ रुपये देश की जनता की जेब से निकाल लिये। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें तेजी से गिरावट होने के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम नहीं की गईं।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और झारखंड के निवासियों से किए गए वादे पूरे किए हैं। कांग्रेस के पास विकास कार्यों करने का अनुभव है और अपने वादों को निभाने की इच्छाशक्ति और कौशल है। उन्हांने कहा,“भाजपा कांग्रेस की गारंटियों की नकल तो कर सकती है, परंतु लागू करने के लिए भाजपा और आम आदमी पार्टी में दूरदर्शिता, गतिशीलता और क्षमता का अभाव है।” उन्होंने कहा,“कांग्रेस कर्नाटक, तेलंगाना, झारखंड, हिमाचल में अपनी गारंटियों को लागू करके एक मिसाल कायम की है। कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों का कर्ज माफ किया है, बिजली मुफ्त देकर करोड़ो रुपये खर्च किए, कर्नाटक, तेलंगाना में महिलाओं की बसों में मुफ्त यात्रा जारी है। झारखंड में हमने महिलाओं को 1500 से बढ़ाकर 2500 रुपये सम्मान राशि की। हम कांग्रेस शासित राज्यों में युवाओं को रोजगार देकर उनकों स्वावलंबी बना रहे है।”

उन्होंने कहा,“दिल्ली में सरकार में आने के तुरंत बाद प्यारी दीदी योजना के तहत हर महिला को 2500 रुपये प्रतिमाह देंगे, जीवन रक्षा योजना के तहत हर दिल्ली वासी को स्वास्थ्य बीमा के तहत 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की व्यवस्था करेंगे, युवा उड़ान योजना में शिक्षित युवा बेरोजगार की पहली नौकरी पक्की करके उन्हें अप्रैंटिसशिप के तहत 8500 रुपये देने का वादा पूरा करेंगे, महंगाई मुक्ति के तहत दिल्ली वालों को 500 रुपये प्रति रसोई गैस सिलेंडर देंगे और हर महीने राशन की किट देंगे, जिसमें पांच किलो चावल, दो किलो चीनी, एक लीटर खाने का तेल, छह किलो दाले और 250 ग्राम चाय पत्ती होगी और 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *