HindiBihar NewsNationalNewsPolitics

भाजपा नेताओं की शारीरिक भाषा से भी झलकती है अंबेडकर के प्रति घृणा : लालू

पटना 18 दिसंबर : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के लिए कथित अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर हमला बोला और कहा कि संघी भाजपाई नेताओं की शाब्दिक के अलावा शारीरिक भाषा से भी डॉ. अंबेडकर के प्रति घृणा झलक रही है।
श्री यादव ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, “गोलवलकर की आनुवंशिक औलादें हमेशा से ही हमारे आराध्य बाबा साहेब अंबेडकर को नहीं मानती है। ‘बंच ऑफ़ थॉट्स’ किताब के अनुचर कभी भी संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के विचार को नहीं अपना सकते इसलिए अब वो बाबा साहेब को गाली से संबोधित कर रहे हैं। संघी भाजपाई नेताओं की शाब्दिक के अलावा शारीरिक भाषा से भी अंबेडकर के प्रति घृणा झलक रही है।”
राजद अध्यक्ष ने कहा, “सामाजिक गैर बराबरी, असमानता, विषमता, छूआछूत, भेदभाव, घृणा एवं संविधान-दलितों-वंचितों और उपेक्षितों से नफरत तो संघी भाजपाइयों के खून में है। बाबा साहेब अंबेडकर के असल अनुयायी तो भाजपाइयों की तरफ़ देखते भी नहीं और अब महामानव अंबेडकर साहब को अपमानित करने के बाद भी यदि कोई प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा के साथ है तो इसका मतलब वो गोलवलकर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और भाजपाइयों के पूजक एवं कट्टर तलवा-चाट है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *