Bollywood News : ट्विंकल खन्ना ने मनाया अक्षय कुमार का बर्थडे, शेयर की खास तस्वीरें
अभिनेता अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ इन दिनों यूके में हैं। उन्होंने बुधवार को अपना 53वां जन्मदिन मनाया। उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर खास तस्वीरें शेयर की है। ट्विंकल खन्ना ने अपने पति अभिनेता अक्षय कुमार का जन्मदिन मनाया और उनकी बेटी नितारा ने पापा के लिए खास बर्थडे कार्ड बनाया। अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा-‘बड़े लड़के के जन्मदिन पर एक छोटा उत्सव।’

ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। ट्विंकल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बात खुलकर रखती हैं। ट्विंकल खन्ना ने इंस्टा पर दो तस्वीरें शेयर की है। एक तस्वीर में ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार चॉकलेट केक के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उनके बच्चों आरव और नितारा द्वारा बनाया गया जन्मदिन कार्ड है। ट्विंकल खन्ना के पोस्ट पर अक्षय के प्रशंसकों ने उनको जन्मदिन की बधाई दी।

वहीं कई सेलिब्रिटी ने बॉलीवुड के खिलाड़ी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग के लिए यूके हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक रॉ एजेंट के भूमिका में होंगे। यह फिल्म रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक मानी जाती है।