Breaking News: कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव समेत 12 ठिकानों पर ईडी का छापा
Insight Online News
रांची। कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव समेत 12 ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई शुरू है। मंगलवार की सुबह ईडी की आधा दर्जन टीम अलग अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। पोड़ैयाहाट से प्रदीप यादव विधायक हैं। इससे पूर्व इनकम टैक्स द्वारा सभी लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी गयी थी। जिसके बाद यह कार्रवाई शुरू हुई है।
चेशायर होम रोड में रहने वाले बिल्डर शिवकुमार के ठिकाने पर भी ईडी की टीम पहुंचकर छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, जमीन घोटाले मामले को लेकर ईडी की टीम शिवकुमार के ठिकाने पर छापा मारा है।