Buddhist news update : बोधगया में बौद्ध भिक्षुओं ने माघी पूर्णिमा पर की भगवान बुद्ध की विशेष पूजा
Insight Online News
पटना : नये बौद्ध भिक्षुओं ने शुक्रवार को महाबोधि मंदिर, बोधगया में माघी पूर्णिमा के अवसर पर विश्व शांति के लिए भगवान बुद्ध को दीप प्रज्जवलित कर प्रार्थना की।

पूजा में भारत, म्यांमार, थाईलैंड, तिब्बत, श्रीलंका के बौद्ध भिक्षु, उपासक और उपासिका शामिल हुए। इस दौरान बौद्ध भिक्षुओं ने लोक कल्याण के लिए मैत्री सुत्त का पाठ किया।
