कारोबारी और आजसू नेता भूपल साहू हत्याकांड का खुलासा , मुख्य आरोपित गिरफ्तार
रांची, 03 अप्रैल । पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील में जूता दुकान के संचालक सह आजसू नेता भूपल साहू हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम गौरव चौधरी उर्फ कल्लु बताया गया है। वह पंडरा के रवि स्टील स्थित झिरी रोड का रहने वाला है। इसके पास से घटना में प्रयुक्त किया चापड़ (हथियार) और खून लगा हुआ कपड़ा बरामद किया है।
डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी राजकुमार मेहता और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित गौरव चौधरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछताछ करने पर आरोपित गौरव ने बताया कि वह छह महीने पहले जेल से बाहर निकला था।
उसने बताया कि इसके बाद वह बिट्टू मिश्रा के चटकपुर स्थित घर में चोरी किया। इसके बाद बिट्टू मिश्रा ने उसे पकड़ लिया, उसे आशंका थी कि भूपल साहू के जरिये ही उसके द्वारा चोरी किए जाने की जानकारी बिट्टू मिश्रा को दी गई थी। इसी आक्रोश में उसने इस घटना को अंजाम दिया। उसने पुलिस को यह बताया कि घटना के बाद वह चेन्नई भगाने के फिराक में था, लेकिन पुलिस ने इससे पहले उसे गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला
जूता दुकान कारोबारी और आजसू नेता भूपल साहू की गला काटकर बीते 27 मार्च की देर शाम हत्या कर दी गयी थी। गंभीर स्थिति में घायल भूपल को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि विशाल फुटवेयर के संचालक भूपल साहू अपने दुकान की सीढ़ियों पर खड़े थे।
इसी दौरान एक युवक ने भूपल साहू को निशाना बनाते हुए उनके गले पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।