हरिद्वार में खड़े ट्रक से टकराई कार, हरियाणा के चार युवकाें की मौत
हरिद्वार। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर देर रात बहादराबाद थाने से पहले शनि देव मंदिर के समीप एक कार सड़क किनारे
खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में कारसवार रेवाड़ी (हरियाणा) के चार लाेगाें की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एम्स में भर्ती कराया गया है।
बुधवार देर रात हरियाणा से हरिद्वार घूमने आ रहे पांच युवकों की कार बहादराबाद थाने से पहले शनि देव मंदिर के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार केयर सिंह उम्र 35 पुत्र दिलीप सिंह, आदित्य उम्र 38 पुत्र हवा सिंह, मनीष उम्र 36 पुत्र बलवान की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में घायल दो व्यक्तियाें को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डाॅक्टराें ने प्रकाश (40) पुत्र रघुवीर को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल महिपाल पुत्र घांसीराम की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
इस मामले में थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि पांचों व्यक्ति एक ही गांव लिसाड़ी जिला रेवाड़ी, हरियाणा निवासी हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्हाेंने बताया कि ट्रक भगवानपुर से 800 सीमेन्ट के बैग भरकर ढालवाला में अम्बुजा सीमेन्ट के गोदाम ऋषिकेश जा रहा था। वह रास्ते में टायलेट करने लिए रुका था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। ट्रक चालक फजलुर्रहमान पुत्र लतीफुर्रहमान निवासी ग्राम पढेड थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर है।