HindiJharkhand NewsNewsPolitics

गुमला में कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला सहित चार की मौत

गुमला,7 जून (हि.स.) । गुमला जिले में एक अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंद दिया है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। यह मामला गुमला जिले के कामडारा क्षेत्र की है।

बताया जाता है कि बुधवार को एक अनियंत्रित इनोवा कार ने कहर बरसाते हुए कई लोगों को रौंद डाला। इस भीषण सड़क हादसे में तीन महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गयेँ। मरने वालों में महिला दुकानदार ज्योतिष इंदवार उर्फ ज्योति (40), कृपा तोपनो (45) , बेरेथिला बरला(40) और बसंत नाग(55) शामिल हैं।

वहीं गंभीर रूप से जख्मी एलिना सुरीन , जोलडेन नाग और उसकी पत्नी लुसिया तोपनो दोनों कामडारा बरटोली, जीरामनी केरकेट्टा गांव बम्हन्डीह को गंभीरावस्था में रिम्स रेफर कर दिया गया है। इनकी स्थिति भी काफी गंभीर है। इस भीषण हादसे में कार चालक, प्राचार्य और उनकी पुत्री की जान एयर बैग के कारण बच गई। जबकि कार के परखच्चे उड़ गये।

जानकारी के अनुसार संत जेवियर कॉलेज रांची के प्राचार्य अपनी पुत्री के साथ इनोवा कार से रांची लौट रहे थे। इसी क्रम में बैंक ऑफ इंडिया के समीप कार अनियंत्रित हो गयी। कार ने सड़क किनारे लगी एक गुमटी को ध्वस्त तथा कई लोगों को रौंदते हुए खेत में जा गिरी। घटना के समय अधिकांश घायल और मृतक बैंकिंग कार्य के लिये बैंक व गुमटी दुकान के आसपास खड़े थे । सभी वाहन की चपेट में आकर रौंदे गये । इसके बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया।

आसपास के ग्रामीण तत्काल राहत कार्य में जुट गयें। पुलिस , अनुमंडल व प्रखंड सह अंचल प्रशासन व ग्रामीणों ने मानवता का परिचय देते हुये सबों को अस्पताल पहुंचाया । घटना में महिला कृपा व बेरथिला की मौत घटनास्थल पर हो गई । जबकि गुमटी दुकानदार महिला ज्योतिष की मौत रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई। बसंत नाग की मौत रेफरल अस्पताल कोनबीर ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई ! समाचार लिखे जाने तक मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है । घटना में इनोवा सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *