राष्ट्रीय खेल घोटाले में प्रोटेस्ट पिटीशन के बाद शिकायतकर्ताओं से सीबीआई की पूछताछ शुरू
रांची, 25 नवम्बर । 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले में सीबीआई ने शिकायतकर्ता से पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले के शिकायतकर्ता पंकज यादव के अलावा सुशील सिंह मंटू और सूर्य सिंह बेसरा से सीबीआई उनका पक्ष जान रही है। सीबीआई विधानसभा जांच कमेटी के अध्यक्ष सरयू राय से भी मामले में पूछताछ कर तथ्यों की जानकारी ले सकती है। शिकायतकर्ता पंकज यादव ने यह जानकारी सोमवार को दी।
नेशनल गेम्स घोटाले की सीबीआई जांच का आदेश हाई कोर्ट ने दिया था। इसके बाद सीबीआई ने जांच कर इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट जमा कर दी थी। स्पोर्ट कॉप्लेक्स के निर्माण में और स्पोर्ट्स उपकरण की खरीदारी को लेकर तीन अलग-अलग जनहित याचिकाओं पर झारखंड हाई कोर्ट ने फरवरी, 2022 में जांच के आदेश दिए थे। कसल्टेंसी के चयन से लेकर उपकरण की खरीदारी में अनियमितता का आरोप लगाया गया था।
सीबीआई जांच में आरोपितों को क्लीनचिट दे दी गयी थी और केस को बंद करने से पहले सीबीआई कोर्ट ने याचिकाकर्ता पंकज यादव सहित दो अन्य शिकायतकर्ताओं को समन भेजकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था। शिकायतकर्ता पंकज यादव ने सीबीआई कोर्ट में प्रोटेस्ट पिटीशन दायर कर सीबीआई के क्लोजर रिपोर्ट को चैलेंज किया था। उन्होंने सीबीआई कोर्ट को बताया कि सीबीआई ने अपने जांच रिपोर्ट में लापरवाही बरती है और जिस विधानसभा जांच कमिटी ने मेगा स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स के निर्माण में अनियमितता की बात कही है, उस जांच कमिटी से ना तो बात की है और ना ही उस पहलू पर जांच की है। याचिकाकर्ता का यह भी आरोप था कि सीबीआई ने उनसे भी पूछताछ नहीं की है। सीबीआई कोर्ट ने शिकायतकर्ता पंकज यादव की मांग पर गत 13 सितंबर को दोबारा से सीबीआई को सभी बिंदुओं पर जांच के आदेश दिए थे।
उल्लेखनीय है कि 34वां राष्ट्रीय खेल साल 2011 में रांची में हुआ था। इसके आयोजन के बाद कई तरह की वित्तीय अनियमितता और करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के मामला सामने आये थे। यह मामला 457 करोड़ के घोटाले से जुड़ा है। इस संबंध में आरसी 2/2022 के तहत सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी। मामले में सीबीआई ने गत 08 फरवरी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी।