सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को दी क्लीन चिट: मुख्यमंत्री
नई दिल्ली, 26 नवंबर। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हैरानी जताते हुए शनिवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि आबकारी नीति मामले अब मनीष सिसोदिया को क्लीन चिट मिल गई है।
मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता कर कहा कि सीबीआई-ईडी के करीब 800 अधिकारी पिछले चार महीने से इस पर काम कर रहे थे। उन्हें सिर्फ एक काम दिया गया था कि कुछ भी करो, मनीष सिसोदिया को सलाखों के पीछे डाल दो। आज की चार्जशीट से पता चलता है कि उन्हें उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। आम आदमी पार्टी ‘कट्टर ईमानदार’ है।
एमसीडी चुनाव काफी स्पष्ट होते जा रहे हैं, यह भाजपा के 10 वीडियो बनाम केजरीवाल के 10 गारंटी हैं। 4 दिसंबर तक इंतजार करते हैं, दिल्ली की जनता उन सभी वीडियो का जवाब देगी।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोपित नंबर 1 बनाया था। इसके बाद सीबीआई और ईडी की कई टीमों ने सिसोदिया के घर समेत 600 से अधिक जगहों पर छापे मारे थे।
(हि.स.)