NewsHindiJharkhand NewsPolitics

बकोरिया मुठभेड़ मामले में स्पेशल कोर्ट में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट स्वीकृत

रांची, 30 मई । सीबीआई के एसडीजेएम प्रवीण उरांव की कोर्ट ने बकोरिया मुठभेड़ मामले की क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकृत कर लिया है। मंगलवार को सीबीआई के कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट को लेकर बहस हुई। अब मामले में आगे कोई जांच नहीं होगी।

बकोरिया मुठभेड़ से जुड़े शिकायतकर्ता जवाहर यादव रांची सीबीआई कोर्ट में प्रस्तुत हुए। क्लोजर रिपोर्ट स्वीकृत होने के बाद मुठभेड़ के शिकायतकर्ता जवाहर यादव ने कहा कि रिपोर्ट के तथ्यों से वह हाई कोर्ट को अवगत कराएंगे। मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जायेंगे। सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद सीबीआई कोर्ट ने शिकायतकर्ता को अपना पक्ष प्रस्तुत करने को कहा था।

उल्लेखनीय है कि 8 जून, 2015 को पलामू के सतबरवा प्रखंड के भलवाही घाटी में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में माओवादी कमांडर अनुराग और उसका बेटा, भतीजा, पारा शिक्षक उदय यादव सहित 12 की जान गई थी। सुरक्षाबलों ने सभी को मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया था। मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए पारा शिक्षक उदय यादव के पिता जवाहर यादव ने हाई कोर्ट में पीआईएल दायर किया था। हाई कोर्ट के निर्देश पर दिसंबर 2018 से सीबीआई बकोरिया मुठभेड़ की जांच कर रही थी। 19 अप्रैल को सीबीआई ने कोर्ट में बकोरिया मुठभेड़ मामले की क्लोजर रिपोर्ट सौंपी थी।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *