HindiJharkhand NewsNewsPolitics

सीट बेचने की साजिश के आरोपों के बीच सीजीएल का रिजल्ट जारी किया गयाः बाबूलाल मरांडी

रांची, 05 दिसंबर । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीजीएल रिजल्ट को लेकर मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर गुरुवार को पोस्ट में लिखा है कि जेएसएससी-सीजीएल का मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है, फिर भी झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के जरिये जल्दबाजी में रिजल्ट जारी कर दिया जाना बेरोजगारों के गले नहीं उतर रहा है। खुद आयोग के सचिव ने कहा था कि जब तक मामला कोर्ट में है तब तक रिजल्ट घोषित नहीं होगा। उन्होंने आगे लिखा है कि 30 लाख रुपए में सीट बेचने की साजिशों के आरोपों के बीच, इंटरनेट बंद कर पेपर लीक की बात चर्चा में रही। अब छात्रों को अंधेरे में रखते हुए परिणाम जारी कर दिया गया।

सोशल मीडिया में सितंबर का एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है, जिसकी हम पुष्टि नहीं करते। उसमें गड़बड़ी करने वाले दो रोल नंबर्स का ज़िक्र है। ताजा जारी परिणाम में इन दोनों रोल नंबर्स को सफल घोषित कर दिया गया है। यह गहन जांच का विषय है। बाबूलाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि इस परीक्षा परिणाम को रद्द करें। साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच कराएं। भाजपा सड़क से सदन तक युवाओं के हक के लिए लड़ाई लड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *