चहल की शानदार गेंदबाजी ने खेल का रुख बदल दियाः विराट
दुबई, 22 सितंबर : रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद कहा है कि टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी ने खेल का रुख बेंगलुरु की ओर मोड़ दिया।
बेंगलुरु ने आईपीएल के अपने पहले मुकाबले में चहल के 18 रन पर तीन विकेट और तेज गेंदबाजों नवदीप सैनी के 25 रन पर दो विकेट तथा शिवम दुबे के 15 रन पर दो विकेट की बदौलत हैदराबाद को 10 रन से हराकर आईपीएल 13 की शुरुआत जीत से की।
उन्होंने कहा, “हमने काफी अच्छी शुरुआत की और देवदत्त पड्डीकल तथा आरोन फिंच ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। एबी डीविलियर्स ने अंतिम तीन ओवर में जिस तरह प्रदर्शन किया उससे हमें 160 का स्कोर पार करने में मदद मिली। दुबे ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की।”