HindiJharkhand NewsNewsPolitics

चैनपुर-नेउरा रोड की चार करोड़ से होगी मरम्मत: वित्त मंत्री

पलामू, 8 जनवरी । मेदिनीनगर की प्रथम महापौर अरुणा शंकर बुधवार को झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर को चैनपुर-नेउरा रोड दिखाने के लिए लेकर मौके पर पहुंची। पब्लिक को हो रही असुविधा के बारे प्रथम महापौर ने कुछ दिन पूर्व मंत्री को अवगत कराया था। बुधवार काे मंत्री प्रथम महापौर के साथ स्थल पर जाकर सड़क की दुर्दशा को देखते हुए कहा कि इतनी जर्जर स्थिति शहर के नजदीक मार्ग का होना दुखद है।

मैं रोड को देखकर समझ सकता हूं कि कितनी दिक्कतों का सामना आसपास के लोगों को आवागमन में या इलाज कराने वाले मरीज को खासकर महिला मरीजों को होती होगी।

मंत्री ने बताया कि प्रथम महापौर अरुणा ने मुझे 10 दिन पूर्व इस मार्ग के बारे संज्ञान में दिया था, जिस पर मैंने संज्ञान लेते हुए मरम्मत कराने के लिए तत्काल इसका एस्टीमेट विभाग को बनाने के लिए निर्देशित किया था और दाे दिन पूर्व ही एस्टीमेट प्राप्त होते मैंने योजना स्वीकृति के लिए अनुमोदित कर विभाग को भेज दिया हूं, अब जल्द टेंडर होकर इस सड़क की मरम्मत होगी।

मंत्री ने बताया कि चार किलोमीटर लंबी इस सड़क की शानदार मरम्मत होगी, जिसमें लगभग चार करोड़ की लागत आएगी। चैनपुर से नेउरा होते सेमरा माइंस तक मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा।

प्रथम महापौर ने मंत्री को पुनः दीनदयाल मार्ग खुलवाने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होंने कहा कि मैं जल्द वहां जाकर स्थल एवं स्थिति का निरीक्षण करते हुए जनहित में मार्ग को चालू कराऊंगा।

मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक, जिला पार्षद फजायल अहमद, अविनाश देव, चंदू गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, गणेश प्रसाद, दिनेश प्रसाद, बिट्टू कमलापुरी, आनंद प्रसाद, उमेश प्रसाद, श्याम रजक, ईश्वरी पांडे, भोला पांडे समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *