Charanjit Singh Channi : भाजपा की बौखलाहट है ईडी की रेड:चन्नी
चंडीगढ़, 18 जनवरी । पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ईडी की छापेमारी को राजनीति से प्रेरित करार देते हुए कहा कि भाजपा ने इन छापों के माध्यम से अपनी बौखलाहट दिखा दी है।
ईडी की छापेमारी के दौरान चन्नी ने एक वीडियो जारी करके कहा कि पंजाब में करीबन 10 ठिकानों पर ईडी की तरफ से आज रेड की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके रिश्तेदारों को ईडी ने तंग किया था। अब पंजाब में भी ईडी का इस्तेमाल कर कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब पंजाब में चुनाव की घोषणा हो चुकी है तो इस तरह की रेड लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। केंद्र सरकार कितना भी दबाव बनाने की कोशिश करे लेकिन पंजाबी भी किसी से दबने या डरने वाला नहीं है। हम हर चुनौती का डटकर मुकाबला करेंगे।
(हि.स.)