HindiNationalNews

छत्तीसगढ़ः कांग्रेस पदाधिकारियों व कारोबारियों के यहां दबिश देकर देर रात वापस लौटी ईडी की टीम

  • ईडी के अधिकारियों ने भिलाई-तीन थाने में लिखित शिकायत की

रायपुर। दुर्ग में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) की टीम ने विगत दिवस कई प्रमुख स्थानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई के तहत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके पुत्र चैतन्य बघेल के अलावा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं लोकसभा सांसद कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू, होटल कैम्बियन के मालिक एवं राइस मिलर कमल अग्रवाल, बिल्डर मनोज राजपूत, राइस मिलर विनोद अग्रवाल, भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं वैशाली नगर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर, सहेली ज्वेलर्स के मालिक सुनील जैन और स्टाम्प वेंडर संतोष स्वर्णकार के घर और कार्यालयों में छापेमारी की गई।

वहीं, ईडी के अधिकारियों ने भिलाई-तीन थाने में लिखित शिकायत की है। जिसके मुताबिक जांच करने के बाद जब अधिकारी लौट रहे थे तब भीड़ में नारेबाजी करने वालों ने गाड़ी रोककर बाधा पहुंचाई। उपद्रवी गाड़ी पर चढ़ गए और गाड़ी पर पत्थरबाजी की। एक गाड़ी का कांच तड़क गया। गाड़ियों को घेर लिया और काम में बाधा डालने की कोशिश की गई।

अधिकृत जानकारी के अनुसार सबसे अधिक समय तक जांच राजेंद्र साहू और मनोज राजपूत के निवास पर चली। मनोज राजपूत के नेहरू नगर स्थित मकान में सुबह से शाम तक कार्रवाई जारी रही। इसके बाद उनकी लेआउट साइट ऑफिस पर भी देर रात 10:30 बजे तक जांच चलती रही। ईडी की टीम ने मनोज राजपूत के घर से कंप्यूटर हार्ड डिस्क, मोबाइल और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए।

मनोज राजपूत ने बताया कि ईडी ने उनसे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के साथ संबंधों की जानकारी मांगी। इसके अलावा उनके करोड़ों के घर और बड़े प्रोजेक्ट में लगाई गई राशि का भी विवरण पूछा गया।

ईडी ने कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू के निवास पर देर शाम तक जांच की। राजेंद्र साहू के निवास पर दस्तावेजों की जांच और वित्तीय लेनदेन की जानकारी के लिए दबिश दी गई थी। जैसे-जैसे शाम ढलती गई, उनके समर्थक और कांग्रेस के अन्य नेता उनके घर के बाहर एकत्रित हो गए। नाराज समर्थकों ने कार्यवाही के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। देर रात ईडी की टीम ने अपने साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर अपनी जांच समाप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *