छत्तीसगढ़ : जगदलपुर में नक्सलियों ने निक्को माइंस की ट्रक को आग के हवाले किया, फेंका पर्चा
Insight Online News
जगदलपुर। जिले के आमदाई घाटी में स्थित निक्को माइंस की ट्रक को शुक्रवार सुबह नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है। आगजनी में ट्रक पूरी तरह से जल गया है। नक्सलियों ने मौके पर पर्चा भी फेंका है। इस घटना की जिम्मेदारी नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिवीजन कमिटी ने ली है।
नारायणपुर एएसपी हेमसागर सिदार ने नक्सली वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि आमदाई घाटी में स्थित निक्को माइंस की एक ट्रक को आज सुबह करीबन तीन से चार बजे के बीच नक्सलियों ने वहां से गुजर रहे एक ट्रक को रोककर उसमें आग लगा दी। आग लगाने के बाद नक्सलियों ने वहां पर्चा भी फेंका है। इस पर्चे में नक्सलियों ने आमदाई घाटी में स्थित निक्को कंपनी को बंद करने की बात कही है। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबल के जवानों को मौके पर के लिए रवाना कर दिया गया है।