मुख्यमंत्री आतिशी ने दिए पूरे दिल्ली में दिए फॉयर ऑडिट करने के निर्देश
नई दिल्ली। दिल्ली के राजौरी गार्डन के जंगल जम्बूरी नामक जिस रेस्तरां में सोमवार को आग लग गई थी, मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को वहां का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं, इसके लिए फायर डिपार्टमेंट को पूरी दिल्ली में फायर सेफ्टी ऑडिट के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया, “राजौरी गार्डन में कल जंगल जम्बूरी नामक एक रेस्तरां में आग लग गई। इसके एक मंजिल ऊपर एक कोचिंग सेंटर है और हम सभी ने वीडियो देखा कि कैसे लोग आग से बचने के लिए इमारत से कूद रहे थे।
जैसे ही आग लगी मौके पर पहुंची 11 दमकल की गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, किसी के भी हताहत होने की खबर नही, कोचिंग सेंटर से कूदने की कोशिश में एक महिला के पैर में फ्रैक्चर हो गया। इसकी फायर एनओसी रेस्तरां को दिल्ली अग्निशमन विभाग ने रद्द कर दिया है इसका अग्नि निकास बंद कर दिया गया है।”
आतिशी ने कहा कि उचित निकासी न होने के कारण पहले ही दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और फायर डिपार्टमेंट ने रेस्टोरेंट का अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) कैंसिल कर इसे बंद करने के आदेश दिए थे। फिर भी आग लगने की घटना क्यों हुई, इसकी पुलिस जांच कर रही है। जो भी इसके लिए दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।