HindiJharkhand NewsNewsPolitics

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया आदिवासी छात्रावास का भूमि पूजन, कहा – हर जरूरतमंद विद्यार्थी तक पहुंचे सुविधा, यही हमारी प्राथमिकता

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में आदिवासी छात्रावास निर्माण के भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को शुभकामनाएं दीं और आदिवासी समाज की शिक्षा-प्रगति के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आज रांची में आदिवासी हॉस्टल छात्रावास निर्माण भूमि पूजन समारोह में शामिल हुआ। आज के इस शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार आदिवासी छात्रों की शिक्षा तक सहज पहुंच सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है। इनमें गुरुकुल योजना, और विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना शामिल हैं, जिनके तहत छात्रवृत्तियां, आवासीय सुविधाएं और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष कोचिंग मुहैया कराई जा रही हैं।

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत 2024 तक राज्यभर में 5000 से अधिक आदिवासी छात्रों को आवासीय सुविधा दी गई है। वहीं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए रांची और अन्य प्रमुख शहरों में विशेष कोचिंग केंद्र भी खोले गए हैं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि “सरकार का लक्ष्य है कि किसी भी आदिवासी छात्र की पढ़ाई आर्थिक या सामाजिक कारणों से न रुके। हर ज़रूरतमंद विद्यार्थी तक सुविधा पहुंचे, यही हमारी प्राथमिकता है।” इस मौके पर कई विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और छात्र भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *