मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को किया सम्मानित और झांकियों को किया पुरस्कृत
रांची 26 जनवरी । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 76वें गणतंत्र दिवस पर दुमका के पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर अमर वीर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया। जिले के स्व० पतरू राय की आश्रित पत्नी परवतिया देवी (ग्राम- परसदाहा, प्रखण्ड- सरैयाहाट, जिला- दुमका) को सम्मानित किया।
इस मौके पर उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली एनसीसी +2 (बालिका) दुमका को प्रथम , आईआरबी- 01 जामताड़ा महिला प्लाटून को द्वितीय और गृह रक्षा वाहिनी दुमका को तृतीय पुरस्कार से नवाजा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने फर्स्ट इन कमांड, परीक्ष्यमान सहायक पुलिस अधीक्षक दुमका डॉ. मोहम्मद सैयद मुस्तफा हाशमी, सेकंड इन कमांड, परीक्ष्यमान सहायक पुलिस उपाधीक्षक दुमका आकाश भारद्वाज एवं राष्ट्रगान में संत टेरेसा उच्च विद्यालय, दुमका और बैंड में हजारीबाग पुलिस अकादमी को सम्मानित किया।
इन विभागों की झांकियों को मिला पुरस्कार
-प्रथम पुरस्कार- महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग
-द्वितीय पुरस्कार- वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, जिला ग्रामीण विकास शाखा, दुमका
-तृतीय पुरस्कार- पुलिस विभाग, दुमका
मुख्यमंत्री के हाथों इन कर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। जिसमें रानी सोरेन, स्वाती राज, राजू बांद्रा, मेघा बेसरा, पवन कुमार मिश्रा, बासुकीनाथ चतुर्वेदी, अर्पिता प्रसाद, बसंती हेंब्रम शामिल रहें।