चीन ने दो नये उपग्रहों का किया प्रक्षेपण
बीजिंग, 27 फरवरी : चीन ने गुरुवार को लॉन्ग मार्च-2सी वाहक रॉकेट लॉन्च किया, जिसने दो उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित किया।
रॉकेट उत्तर पश्चिम चीन में जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से बीजिंग समयानुसार अपराह्न 3:08 बजे प्रक्षेपित हुआ, जिसने उपग्रहों की जोड़ी, सिवेई गाओजिंग-1 03 और सिवेई गाओजिंग-1 04 को उनकी पूर्व निर्धारित कक्षा में भेजा गया।
यह रॉकेट की लॉन्ग मार्च श्रृंखला का 561वां उड़ान मिशन था।