शाह की अरुणाचल यात्रा पर चीनी आपत्ति खारिज
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल: भारत ने देश के गृह मंत्री अमित शाह की अरुणाचल प्रदेश की हाल की यात्रा पर चीन की आपत्ति को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि भारत के नेताओं को देश के किसी भी अभिन्न एवं अविभाज्य हिस्से में यात्रा करने का पूरा अधिकार है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां चीनी विदेश मंत्रालय के बयान के बारे में प्रतिक्रिया पूछे जाने पर कहा,“हम चीनी आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा की गई टिप्पणियों को पूरी तरह से खारिज करते हैं। भारतीय नेता नियमित रूप से अरुणाचल प्रदेश राज्य की यात्रा करते हैं जैसा कि वे भारत के किसी अन्य राज्य में करते हैं।”
श्री बागची ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग था, है और रहेगा। इस तरह की यात्राओं पर आपत्ति करना तर्कसंगत नहीं है और इससे उपरोक्त वास्तविकता नहीं बदलेगी।
सचिन.संजय
वार्ता