Bihar NewsHindiNews

बिहार में चौकीदार की चाकू मारकर हत्या

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में थाने के एक चौकीदार की अज्ञात अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मंगलवार को उनका शव सुनसान स्थल से बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी झमिंद्र राय बैकुंठपुर थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। बताया गया कि सोमवार की शाम वह ग़महरी बथानी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।

वह देर रात अपने घर वापस लौट रहे थे तभी अज्ञात अपराधियों ने उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी। इनका शव मंगलवार को सोनवलिया बांध के पास से बरामद किया गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया।

घटना की सूचना मिलते जिला के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस अधिकारी, सदर 2 के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वायड और एसएफएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। उन्होंने दावा किया कि जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। बताया गया कि शव के चेहरे पर कई जख्म के निशान हैं।

घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। चौकीदार की हत्या की खबर परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *