कालकाजी सीट से CM आतिशी ने भरा नामांकन
नई दिल्ली: दिल्ली की सीएम आतिशी ने आज कालकाजी विधानसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया। नामांकन वैसे तो सोमवार को होना था, लेकिन आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग गया था। आतिशी ने नामांकन भरने के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, चुनाव आयोग को भी निष्पक्ष चुनाव कराने का आश्वसान देना चाहिए।