दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी, पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी
Insight Online News
नयी दिल्ली, 08 अक्टूबर : त्योहारी मौसम के बीच आम आदमी की जेब पर एक ओर खर्च बढ़ गया है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने शनिवार को कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) और घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाली पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के दामों में तीन रुपये का इजाफा कर दिया।
नयी दरें आज से प्रभावी हो गयी हैं।
गैस विपणन कंपनी की अधिसूचना के अनुसार सीएनजी की कीमत 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 81.17 रुपये और गुरुग्राम में 86.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। बढ़ोतरी के बाद से मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में दाम 85.84 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए।
आईजीएल की इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी में पीएनजी के दाम 53.59 रुपये प्रति घन मीटर हो गए हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 53.46 रुपये, गुरुग्राम में 51.79 रुपये और मुजफ्फरनगर, मेरठ तथा शामली में 56.97 रुपये प्रति घन मीटर हो गए हैं।
अभिषेक, सोनिया
वार्ता