Coal Smuggling Jharkhand : छापेमारी में 21 टन कोयला जब्त
धनबाद, 27 मार्च : निरसा डीएसपी के निर्देशानुसार मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा, ईसीएल सिक्योरिटी एवं सीआईएसएफ ने राजपुरा कोलियरी के पास संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान राजपुरा कोलियरी के समीप इकट्ठा किया हुआ 21 टन कोयला जब्त किया।
पुलिस के मुताबिक यह कोयला कहां खपाने की योजना थी और इसके पीछे किन लोगों का हाथ है, इसकी जांच हो रही है। पुलिस आसपास के शाफ्ट कोक भठ्ठों में भी छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि कड़ी निगरानी की जा रही है। किसी भी रूप में कोयले का गैरकानूनी कारोबार नहीं होने दिया जाएगा।