UncategorizedBusinessHindiNationalNews

प्लास्टिक की बोतलों को कंपनियां करेंगी वापस लेकर पुर्नचक्ररण की व्यवस्था

Insight Online News

नयी दिल्ली 21 जुलाई : सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरे देश में प्रतिबंध लगा दिया गया है और पानी के पैकिंग के लिए उपयोग हो रही प्लास्टिक की बोतलों के पुर्नचक्ररण के लिए कंपनियों को इसे वापस मंगाने की व्यवस्था करनी होगी।

केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि पानी के लिए प्लास्टिक की बोतलों पर अभी रोक नहीं है लेकिन इसको बेचने वाली कंपनियों को इसे वापस लेकर पुर्नचक्ररण करने की व्यवस्था करनी होगी।

उन्होंने कहा कि दिसंबर 2022 से 120 एमएम के प्लास्टिक का उपयोग भी बंद कर दिया जायेगा। अभी सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रबंधित कर दिया गया है। इसके लिए नियम बनाये जा चुके हैं।

शेखर,आशा, वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *